शतरंज के बादशाह को जींस पहनना पड़ा भारी, टूर्नामेंट से किया बाहर
Magnus Carlsen: दुनियाभर में तमाम खेलों के अपने कुछ नियम बने हुए हैं, जिनका पालन सभी खिलाड़ियों को करना पड़ता हैं। लेकिन कई बार जाने और अनजाने में खिलाड़ी गलती कर देते हैं और नियम को ताक में रखते हैं। जिसका खामियाजा फिर उस खिलाड़ी को भुगतना पड़ता हैं चाहे वो उस खेल का मास्टर ही क्यों ना हो.. जी हां, हम ये सब आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि एक दिन पहले ही शतरंज के बादशाह कहे जाने वाले मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को नियम तोड़ना भारी पड़ गया।
मैग्नस कार्लसन को जींस पहनना पड़ा भारी:
बता दें शतरंज के किसी भी खेल में ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। लेकिन पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन कर दिया। वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जींस पहनकर पहुंचे थे। उसके बाद उनको ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके अलावा वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर कर दिया गया। मैग्नस कार्लसन को टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ-साथ 200 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा।
महानतम शतरंज खिलाड़ियों में शुमार हैं कार्लसन:
जब भी शतरंज के महान खिलाड़ियों के बारे में चर्चा होगी तो मैग्नस कार्लसन का नाम जरूर लिया जाएगा। उन्होंने अब तक पांच बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया हैं। लेकिन इसके बावजूद इतने बड़े खिलाड़ी को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर अयोग्य होना पड़ा ये थोड़ी शर्मजनक बात नज़र आई। कार्लसन फिडे के ड्रेस कोड के नियम से भलीभांति परिचित थे, लेकिन उन्होंने जानबूझ कर ऐसी गलती की। इसके बाद भी जब उनसे ड्रेस कोड में आने का अनुरोध किया तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी झेला था जुर्माना:
बता दें फिडे ने किसी खिलाड़ी पर पहली बार ड्रेस कोड के लिए पहली बार ही नहीं जुर्माना लगाया हैं। इससे पहले रूस के चैंपियन खिलाड़ी इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस तरह का जुर्माना झेला था। हालांकि उन्होंने उसी समय अपना ड्रेस कोड नियम की पालना कर ली थी। ऐसे में उनको अयोग्य करार नहीं दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी