Mahmudullah Riyad Retire: भारत खिलाफ टी-20 सीरीज के बीच महमुदुल्लाह ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा
Mahmudullah Riyad Retire: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Mahmudullah Riyad Retire) का एलान किया था। अब टीम के एक और अनुभवी खिलाड़ी ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। जी हां, महमूदुल्लाह ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। टीम इंडिया के खिलाफ यह टी-20 सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी।
बांग्लादेश के लिए खेले सबसे ज्यादा टी-20 मैच:
बता दें बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह पिछले काफी समय से ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर रहे हैं। वो बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। लेकिन अब वो क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। महमूदुल्लहा ने टेस्ट से 3 साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने टी20 से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।
वनडे क्रिकेट पर देंगे ध्यान:
बता दें महमूदुल्लाह ने अपने टी-20 से संन्यास के एलान के समय कहा कि ''मैं इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले रहा हूं। यह पहले से तय था।” उन्होंने आगे कहा कि अब वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। मैंने टी-20 से संन्यास को लेकर बोर्ड को पहले ही सूचना दे दी थी।''
कैसा रहा उनका करियर:
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह ने अपने देश के लिए कुल 141 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इस दौरान महमुदुल्लाह ने 23.48 की औसत से 2,395 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वो दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। गेंदबाज़ी में उनके नाम 40 टी-20 विकेट भी दर्ज हैं। बता दें महमुदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2,914 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि