माइकल क्लार्क को मिला बड़ा सम्मान, ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम हुए शामिल
Cricket Hall of Fame: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को क्रिकेट में शानदार योगदान के चलते बड़ा सम्मान मिला हैं। उनको गुरूवार को हुए एक कार्यक्रम के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया (Cricket Hall of Fame) के लिए क्रिकेट में ख़ास योगदान देने वाले 63 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल जा चुका हैं। वह यह सम्मान पाने वाले 64वें क्रिकेटर बन गए।
क्लार्क का 12 साल का शानदार करियर रहा:
बता दें माइकल क्लार्क बतौर स्पिन ऑलराउंडर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हुए थे। लेकिन बाद में उनकी गिनती ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में होने लग गई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 12 साल तक क्रिकेट खेला हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां खेलते हुए 17,000 से अधिक रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कप्तान के रूप में 47 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013-14 में 5-0 से एशेज जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरू में शतक से शुरू हुआ था टेस्ट करियर:
माइकल क्लार्क ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत बेंगलुरू में शतक से की थी। उसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 329 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मैच खेले और 17,000 से अधिक रन बनाए।
क्रिकेट अभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा: क्लार्क
इस बड़े सम्मान के मिलने के बाद माइकल क्लार्क ने कहा कि ''बहुत शानदार खिलाड़ियों, आदर्शों, रोल मॉडल के साथ बैठना और बचपन में उनसे प्रेरणा लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे लिए क्रिकेट छह साल की उम्र में शुरू हुआ। मैंने 34 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया था, इसलिए यह मेरी जिंदगी थी। यह अभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा है।"
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव