चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर
Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। लेकिन कंगारू टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा हैं कि मार्श (Mitchell Marsh) के कमर में समस्या है। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्हें काफी समस्या दिखाई दे रही थी।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
बता दें ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज ऑलराउंडर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान किया था। फिलहाल मार्श के रिप्लेसमेंट कि घोषणा नहीं की गई है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
बिग बैश लीग में भी नहीं खेल पाए
मिचेल मार्श पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट से भी मार्श चोट के कारण बाहर हो गए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज़ ने बिग बैश लीग में भी हिस्सा नहीं लिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बताया कि मार्श के कमर में समस्या है। इसको लेकर वह भारतीय सीरीज के दौरान ही जूझते दिखे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम...
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...