मो. शमी के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड, पहले ओवर में 5 वाइड गेंदें फेंकी

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए टीम...
मो  शमी के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड  पहले ओवर में 5 वाइड गेंदें फेंकी

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Mohammed Shami) भी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में हावी नजर आ रही है। इस मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ मो. शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

पहले ओवर के लिए कुल 11 गेंदें फेंकी

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका। उनका ये ओवर इतना लंबा चला कि एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शमी ने पहले ओवर के लिए कुल 11 गेंदें फेंकी, इसमें उन्होंने 5 गेंदें वाइड फेंकी। इस तरह उन्होंने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को एक मामले में भी पीछे छोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह के 9 गेंदों के ओवर को पीछे छोड़ दिया, जो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डाला था।

जिम्बाब्वे के पनयांगरा गेंकी थी 7 वाइड

बात दें पहले ओवर में सर्वाधिक वाइड गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मो. शमी के नाम नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के पनयांगरा के नाम दर्ज हैं। जिम्बाब्वे के गेंदबाज तिनाशे पनयांगरा ने साल 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला ओवर फेंका और उसमें 7 वाइड बॉल डाली दीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने साल 2006 के चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मोहाली में पहले ही ओवर में 6 वाइड बॉल डाल दी थीं।

बांग्लादेश के खिलाफ लिए पांच विकेट

इससे पहले खेले गए मैच में शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट विकेट चटकाए थे। इस मैच मो. शमी ने पहले सौम्या सरकार को आउट करके बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ी। शमी ने आईसीसी टूर्नामेट में 5वीं बार 5 विकेट लिया और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया हैं।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.