सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचा ये इंग्लिश बल्लेबाज़, सिर्फ इतने रनों की जरुरत
Most Runs in Test Cricket: क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनके कई रिकॉर्ड आज भी दूसरों बल्लेबाज़ों की पहुंच से काफी दूर हैं। लेकिन अब उनका एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट (Most Runs in Test Cricket) में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के बारे में। फिलहाल यह रिकॉर्ड पिछले कई सालों से सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने कई साल पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम बोलता है। लेकिन अब एक इंग्लिश क्रिकेट धीरे-धीरे उनके इस रिकॉर्ड के पास पहुंच रहा है।
रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट?
इंग्लैंड के सबसे प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज़ जो रूट इस वक्त सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड के सबसे नजदीक नज़र आ रहे हैं। अब कई दिग्गजों का मानना हैं कि अगर रुट अगले तीन-चार साल टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे तो वो सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें जो रुट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 143 टेस्ट मैचों में कुल 12027 रन बना लिए हैं। जबकि इस मामले में पहले स्थान पर सचिन 15921 रनों के साथ बने हुए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर 13378 रनों के साथ पोंटिंग बने हुए हैं।
रिकी पोंटिंग ने मानी ये बात:
सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड से फिलहाल रुट काफी पीछे हैं। उनको ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रुट को करीब 4 हज़ार रनों की जरुरत हैं। इसके लिए उन्हें करीब चार साल टेस्ट क्रिकेट और खेलना पड़ेगा। जो 33 साल के रुट के लिए आसान नहीं लग रहा हैं। रुट के लिए पोंटिंग का मानना हैं कि रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह 33 वर्ष के हैं और 3000 रन ही पीछे हैं। देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन (200 टेस्ट)
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन (168 टेस्ट)
3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन (166 टेस्ट)
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन (164 टेस्ट)
5. सर एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12,472 रन (161 टेस्ट)
ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट