Most Runs In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Most Runs In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाएगा। लेकिन इसको लेकर पिछले काफी समय से टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Most Runs In WTC) के फाइनल में...
most runs in wtc  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Most Runs In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाएगा। लेकिन इसको लेकर पिछले काफी समय से टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Most Runs In WTC) के फाइनल में टॉप दो टीमों की भिड़ंत होती है। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर चल रही है। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की करें तो इसमें भी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल नंबर एक पर चल रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के जो रुट भी जायसवाल से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

यशस्वी जायसवाल नंबर-1:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में ही यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पदार्पण किया हैं। वो पहले ही मैच से तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। जायसवाल ने अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में करीब 69 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक सहित 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। साल की शुरुआत में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा धमाका करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए थे।

सिर्फ छह रन पीछे रुट:

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रुट भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। रुट सिर्फ छह रन बनाकर जायसवाल से आगे निकल सकते हैं। अगर रुट के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल के रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक कुल 13 मुकाबलों में रुट ने 48.71 की औसत के साथ 1023 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन रहा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल (भारत) - 1018 रन
जो रूट (इंग्लैंड) - 1023 रन
जैक क्राउली (इंग्लैंड) - 984 रन
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) - 943 रन
बेन डकेट (इंग्लैंड) - 842 रन

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :

.