Niroshan Dickwella Ban: श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, इस बड़े बल्लेबाज़ के क्रिकेट खेलने पर लगा बैन
Niroshan Dickwella Ban: हाल ही में भारत को वनडे सीरीज में हराकर वाहवाही लूटने वाली श्रीलंका कि टीम को तगड़ा झटका लगा है। अब श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज़ (Niroshan Dickwella Ban) पर डोप टेस्ट में फेल होने चलते बैन लग गया है। इससे श्रीलंका के क्रिकेट फैंस काफी निराश नज़र आए। बता दें श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला का हाल ही में डोप टेस्ट हुआ था, जिसमें वो फेल हो गए। अब उन पर कार्रवाई करते हुए तीनो फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है।
श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका:
निरोशन डिकवेला श्रीलंका के लिए काफी मैच खेल चुके हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं। लंका प्रीमियर लीग के दौरान डोप-टेस्ट में फेल होने वाले श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज को बैन कर दिया गया। फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि निरोशन डिकवेला के क्रिकेट खेलने पर कब तक बैन रहेगा..? इसका भी निर्णय जल्दी ले लिया जाएगा।
गॉल मार्वल्स के कप्तान थे डिकवेला:
श्रीलंका के क्रिकेट फैंस के लिए उनके बैन की खबर निराशाजनक रही। वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ लंका प्रीमियर में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इस बार हुए लंका प्रीमियर लीग में उनके पास गॉल मार्वल्स की कप्तानी का जिम्मा था। हालांकि उनकी टीम क्वालिफायर मुकाबले में हारकर बाहर हो गई। उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने 10 पारियों में कुल 184 रन बनाए थे।
2023 में खेला आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला:
श्रीलंका की टीम में कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ के विकल्प के चलते निरोशन डिकवेला पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। अगर उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच की बात करें तो वो उन्होंने पिछले साल मार्च में खेला था। उससे पहले साल 2022 में उन्हें आखिरी बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट