इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, अपनी सरजमीं पर न्यूज़ीलैंड की करारी हार
NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों टीमों के बीच इस (NZ vs ENG 1st Test) टेस्ट सीरीज का पहला क्राइस्टचर्च में खेला गया। जिसमें मेहमान इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
अपनी सरजमीं पर न्यूज़ीलैंड की करारी हार:
भारत को 3-0 से टेस्ट मैच में हराकर करिश्मा करने वाली न्यूज़ीलैंड को अपने ही घर में पटखनी खानी पड़ी। न्यूज़ीलैंड की टीम को क्राइस्टचर्च में अपने सीनियर बल्लेबाज़ केन विलियम्सन की मौजूदगी में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि केन विलियम्सन ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी की। न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ब्राइडन कार्स ने लिए 10 विकेट:
इस मैच में इंग्लैंड के लिए युवा तेज़ गेंदबाज़ ब्राइडन कार्स ने शानदार गेंदबाज़ी की। दोनों पारियों में ब्राइडन कार्स ने कीवी बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। ब्राइडन कार्स ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने पहली पारी में 33 रनों की तूफानी पारी खेली।
इंग्लैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त:
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन पाई। इंग्लैंड को 104 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया। अब इंग्लैंड की नज़र दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन