NZ Vs ENG 3rd Test: हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा, 340 रनों की हुई कुल बढ़त

NZ Vs ENG 3rd Test: न्यूज़ीलैंड की टीम ने लगातार दो टेस्ट मैच में हारने के बाद दमदार वापसी की। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ Vs ENG 3rd Test) का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में...
nz vs eng 3rd test  हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा  340 रनों की हुई कुल बढ़त

NZ Vs ENG 3rd Test: न्यूज़ीलैंड की टीम ने लगातार दो टेस्ट मैच में हारने के बाद दमदार वापसी की। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ Vs ENG 3rd Test) का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने दमदार वापसी करते हुए अपना शिकंजा कस दिया है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केन विलियम्सन 50 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच में कीवी टीम के पास अब कुल बढ़त 340 रन की हो गई है।

हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा:

बता दें हैमिल्टन टेस्ट से पहले न्यूज़ीलैंड को अपनी ही सरजमीं पर दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस मैच की पहली पारी में कीवी टीम ने 347 रन बनाए थे। दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। फिलहाल कीवी टीम के पास इस मैच में 340 रनों की कुल बढ़त हो गई है।

इंग्लैंड की पहली पारी 143 रन पर सिमटी:

बता दें पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी मेहमान टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। हैमिल्टन के मैदान पर चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करनी बेहद मुश्किल हो जाती है। ऐसे में कीवी टीम अगर उनके सामने 400 रनों से ज्यादा का टारगेट रखती है तो फिर हार का खतरा मंडराने लग जाएगा।

इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे:

बता दें न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की। अब इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी हैं। भारत को 3-0 से हराने वाली कीवी टीम पर अपने घर में 0-3 से हार का खतरा बना हुआ था। लेकिन फिलहाल इस टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम जीत की तरफ जाती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.