मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NZ vs ENG: न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज बल्लेबाज हुआ तीसरे टेस्ट से बाहर

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों टीमों के बीच...
03:26 PM Dec 09, 2024 IST | Akbar Mansuri

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जहां इंग्लैंड (NZ vs ENG) की टीम जीत के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम अपने घर में शर्मनाक हार से बचना चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है।

दिग्गज बल्लेबाज हुआ तीसरे टेस्ट से बाहर:

अपने बल्लेबाज़ों की खराब फॉर्म से जूझ रही कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे खेलते दिखाई नहीं देंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। डिवॉन कॉनवे अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते अपने परिवार के साथ रहेंगे। उनकी जगह टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया है।

हैमिल्टन में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच:

बता दें न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में हैमिल्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। डिवॉन कॉनवे के जगह टीम में मार्क चेपमैन को जगह मिली हैं। वो भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे:

बता दें न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की। अब इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी हैं। भारत को 3-0 से हराने वाली कीवी टीम पर अपने घर में 0-3 से हार का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
devon conwayDevon Conway second childNew Zealand vs England 2024NZ vs ENG 2nd Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article