NZ vs SL: पहले टी-20 में न्यूज़ीलैंड की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 8 रन से दी मात

NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने आठ रनों से रोमांचक जीत (NZ vs SL) दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0...
nz vs sl  पहले टी 20 में न्यूज़ीलैंड की रोमांचक जीत  श्रीलंका को 8 रन से दी मात

NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने आठ रनों से रोमांचक जीत (NZ vs SL) दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 172 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 164 रन ही बना पाई। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में आठ रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

डेरिल मिचेल-माइकल ब्रेसवेल की शानदार बल्लेबाज़ी:

बता दें इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक समय कीवी टीम को सिर्फ 65 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवाने पड़े। लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल-माइकल ब्रेसवेल की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। इससे पहले कीवी टीम के लिए छठे विकेट लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम और ल्यूक रोंची के नाम था।

पथुम निसांका ने खेली 90 रनों की पारी:

बता दें इस मैच में श्रीलंका ने हाथ में आई बाजी गंवा दी। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज़ पथुम निसांका 90 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख श्रीलंका की तरफ कर दिया था। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद श्रीलंका की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आखिर में श्रीलंका की टीम ने अपने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ऐसे में यह मैच श्रीलंका की जीत से आठ रन दूर रह गया। कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.