NZ W vs SA W: साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूज़ीलैंड ने जीता खिताबी मुकाबला, कीवी टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन

nz w vs sa w  साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूज़ीलैंड ने जीता खिताबी मुकाबला  कीवी टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन

NZ W vs SA W Live: महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दोनों टीमों इससे पहले कभी टी-20 विश्वकप (NZ W vs SA W) का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस ख़िताब मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 126 रन ही बना पाई। इस तरह फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने 32 रनों से जीत दर्ज करते हुए खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया।

कीवी टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन

October 20, 2024 9:46 pm

न्यूजीलैंड ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट रखा है। इसके जवाब में अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ों की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली है। फिलहाल अफ़्रीकी टीम का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति एक विकेट के नुकसान पर 58 रन हो गया है। लौरा वोल्वार्ड्ट इस समय एक तरफ से मोर्चा संभाले हुए हैं। जबकि तज़मीन ब्रिट्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट

October 20, 2024 9:28 pm

न्यूजीलैंड ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का टारगेट रखा है। इसके जवाब में अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ों की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली है। फिलहाल अफ़्रीकी टीम का स्कोर 3 ओवर की समाप्ति बिना विकेट के नुकसान पर 24 रन हो गया है। लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मीन ब्रिज क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बेहतरीन बल्लेबाज़ी परफॉर्मेंस कर रही है।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड ने रखा अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य

October 20, 2024 9:09 pm

न्यूजीलैंड ने अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया है। कप्तान सोफी डिवाइन के जल्दी आउट होने के बाद अमेलिया केर और ब्रूक ने शानदार बल्लेबाज़ी की। ब्रूक हेलिडे ने 38 रनों की पारी खेली, जबकि अमेलिया केर 43 रन बनाकर आउट हुई हैं। आखिरी ओवर में कीवी बल्लेबाज़ों ने 16 रन बटोर लिए। इस मैच में अफ्रीका के लिए वापसी इतनी आसान नहीं रहेगी।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड की जबरदस्त बल्लेबाज़ी, 15 ओवर में स्कोर हुआ 110/3

October 20, 2024 8:42 pm

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है। कप्तान सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया है। ब्रूक हेलिडे और अमेलिया केर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बेहतरीन बल्लेबाज़ी परफॉर्मेंस कर रही है।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, 12 ओवर में स्कोर हुआ 79/3

October 20, 2024 8:28 pm

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है। कप्तान सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 12 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन हो गया है। ब्रूक हेलिडे और अमेलिया केर क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, 9 ओवर में स्कोर हुआ 62/2

October 20, 2024 8:11 pm

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज़ सूजी बेटस 32 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 9 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया है। सोफी डिवान और अमेलिया केर क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, छह ओवर में स्कोर हुआ 43/1

October 20, 2024 7:56 pm

न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ओपनर बल्लेबाज़ जॉर्जिया प्लाइमर 9 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 6 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 43 रन हो गया है। सूजी बेट्स और अमेलिया केर क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ W vs SA W Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, जॉर्जिया प्लाइमर 9 रन बनाकर आउट

October 20, 2024 7:46 pm

न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ओपनर बल्लेबाज़ जॉर्जिया प्लाइमर 9 रन बनाकर आउट हो गई हैं। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर २४ रन हो गया है। सूजी बेट्स और अमेलिया केर क्रीज पर मौजूद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

October 20, 2024 7:31 pm

न्यूज़ीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लाइमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीर), रोजमेरी मेयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास। दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजेन कप, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डार्कसेन, सिनेलो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

This Live Blog has Ended

.