PAK vs BAN: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

PAK vs BAN: अगले हफ्ते से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट (PAK vs BAN) मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले...
pak vs ban  बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका  पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

PAK vs BAN: अगले हफ्ते से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट (PAK vs BAN) मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज महमूदुल हसन चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जल्द ही महमूदुल हसन के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी।

दाहिने ग्रोइन में लगी चोट:

बता दें बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ महमूदुल हसन का चोट के कारण टीम से बाहर होना निराशाजनक है। महमूदुल हसन दाहिने ग्रोइन चोट लगी है। उनको ये चोट फील्डिंग करते वक्त लगी थी। बता दें बांग्लादेश ए टीम का हिस्सा रहे महमूदुल हसन अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिसियल बयान जारी करते हुए कहा कि ''महमूदुल हसन दाहिने ग्रोइन चोट के चलते अगले तीन सप्ताह तक टीम से बाहर हो गए।''

21 अगस्त से रावलपिंडी टेस्ट होगा शुरू:

बता दें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। उनको इस सीरीज में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे धुरंधरों से सामना करना होगा।

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- कराची

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :

.