PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, पहले दिन पाक टीम का स्कोर- 259/5
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार से शुरू हो गया। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला (PAK vs ENG) भी मुल्तान में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन के खेल समाप्ति तक पांच विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने शानदार शतक जड़ा।
कुछ ऐसा रहा पहले दिन का हाल:
बता दें पहले मैच में हार के बावजूद पाकिस्तान ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पाकिस्तान के पहले दो विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर गिर गए थे। लेकिन उसके बाद कमरान गुलाम ने अपने डेब्यू मैच में 224 गेंदों पर 118 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। पहले दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 90 ओवरों में 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 37 रन और सलमान अली आगा 5 रन बनाकर नाबाद है।
बाबर को किया टीम से बाहर:
इस मैच में पाकिस्तान ने चार बड़े बदलाव किए हैं। इसमें पाक के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को बाहर करना थोड़े हैरान करने वाला मामला लगा। बाबर की जगह शामिल कामरान गुलाम ने शानदार पारी खेली। यह कामरान गुलाम का पहला टेस्ट मैच है। उन्होंने पहले ही टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमा दिया।
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाज़ी:
बता दें बल्लेबाज़ी के लिए आसान इस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने दूसरे मैच में शुरुआत अच्छी की। लेकिन उसके बाद उनके गेंदबाज़ विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। इस मैच में जेक लीच ने शुरुआत में दो विकेट चटकाए हैं। जबकि दूसरे स्पिनर शोएब बशीर को एक सफलता मिली।
ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला