बेन स्टोक्स की हुई वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभालेंगे टीम की कमान

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।...
बेन स्टोक्स की हुई वापसी  पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभालेंगे टीम की कमान

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बेन स्टोक्स चोट से पूरी तरह उभर कर टीम में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मैट पॉट्स को भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया हैं।

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण थे टीम से बाहर:

बता दें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अब एक बार फिर दमदार वापसी के लिए तैयार है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो टीम की कमान संभालेंगे। करीब तीन महीने पहले उन्हें 'द हंड्रेड' लीग के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी। उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर थे। इस दौरान इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। अब स्टोक्स एक बार फिर वापस मैदान पर खेलते नज़र आएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं अच्छा प्रदर्शन:

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं। मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। अब वो चोट से पूरी तरह ठीक होकर वापसी कर रहे हैं। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में स्टोक्स का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 17 पारियों में सिर्फ 21 की औसत से 351 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन का रहा है।

इंग्लैंड की टीम:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

Tags :

.