पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट हुआ रोमांचक, पहले दिन गिरे कुल 13 विकेट

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पहले ही दिन रोमांचक हो गया है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीम सिर्फ 267 रनों पर ढेर...
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट हुआ रोमांचक  पहले दिन गिरे कुल 13 विकेट

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पहले ही दिन रोमांचक हो गया है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीम सिर्फ 267 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। इंग्लैंड के लिए विल स्मिथ ने 89 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पहले दिन के खेल समाप्ति तक पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।

पहले दिन गिरे कुल 13 विकेट:

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर पहले ही दिन स्पिनर्स को काफी मदद मिलने लगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के लिए पहला ओवर स्पिनर ने ही डाला। पहले दिन कुल 13 विकेट का पतन हुआ। जिसमें से 12 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे, जबकि एक विकेट तेज गेंदबाज़ के खाते में गया। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 6 विकेट और नोमान अली ने 3 विकेट चटकाए।

तीसरा टेस्ट हुआ रोमांचक:

रावलपिंडी टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। पाकिस्तान के साजिद खान ने इस मैच की पहली पारी में छह विकेट चटकाए। जबकि नोमान अली ने तीन सफलता हासिल की। इसके बाद पाकिस्तान की पारी के भी तीन में से दो विकेट स्पिनर को मिले। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। पाक टीम फिलहाल इंग्लैंड से 194 रन पीछे हैं।

जेमी स्मिथ की तूफानी पारी:

इस मैच में इंग्लैंड की पारी एक समय 200 रनों से पहले ही ढेर होती नज़र आने लग गई थी। लेकिन तभी जेमी स्मिथ की तूफानी पारी देखने को मिली। जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जेमी स्मिथ ने अपनी इस पारी में छह छक्के भी जड़े। उनके अलावा बेन डकेट ने 52 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.