PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान...

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs SA) भी खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने...
pak vs sa  पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs SA) भी खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। अफ्रीका की वनडे टीम में तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा की एंट्री हो गई है। वो पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में टेम्बा बावुमा के पास कप्तानी का जिम्मा रहेगा।

एक साल बाद टीम में लौटे ये खिलाड़ी:

साउथ अफ्रीका की टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसमें सबसे पहला नाम तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा है। 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद वो पहली बार अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। उनके अलावा डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन को भी टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों बल्लेबाज़ भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद पहली बार वनडे मैच खेलेंगे।

एनरिक नोर्जे चोट के कारण नहीं खेलेंगे:

बता दें अफ्रीका की टीम में एनरिक नोर्जे का नाम शामिल नहीं है। वो चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका को वनडे टीम में शामिल किया गया है। वो पहली बार अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज खेलेंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम:

टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोर्ज़ी,मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.