पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने किया बड़ा कारनामा, पाक के लिए हैट्रिक लेने वाले बने पहले स्पिनर
PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार यानी आज से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच मुल्तान (PAK vs WI) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रच दिया। नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में हैट्रिक लेकर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया है। वो पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।
72 साल का रिकॉर्ड नोमान अली के नाम
बता दें पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली साजिद खान के साथ मिलकर इस समय विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। 72 साल के इतिहास कोई पाकिस्तानी स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक नहीं ले पाए। लेकिन अब 72 साल बाद नोमान अली ने वो कारनामा कर दिखाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ले इतिहास रचा है।
इस तरह बनाई हैट्रिक
बता दें नोमान अली ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसा लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नोमान अली ने पहले जस्टिन ग्रीव्स को आउट किया, उसके बाद अगली दो गेंदों पर नोमान ने टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को अपना शिकार बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए।
163 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 163 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए इस मैच में हैट्रिक लेने वाले नोमान अली ने कुल छह विकेट हासिल किए। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 38 रनों पर सात विकेट हो गया था। लेकिन उसके बाद अंतिम विकेट के लिए उनके बल्लेबाज़ों ने वापसी करते हुए पाकिस्तान के सामने 163 रनों का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव