मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, वेस्टइंडीज पर मंडराया हार का खतरा

PAK vs WI Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (PAK vs WI Test) में विकेटों का पतझड़ देखने को मिल रहा है। पहले...
09:18 PM Jan 18, 2025 IST | Akbar Mansuri

PAK vs WI Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (PAK vs WI Test) में विकेटों का पतझड़ देखने को मिल रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्ति तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। फिलहाल पाकिस्तान की टीम के पास कुल बढ़त 202 रन की हो गई है।

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की 230 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 137 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में पाकिस्तान की स्पिन जोड़ी नोमान अली और साजिद खान ने वेस्टइंडीज के नौ बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। इससे पहले इस जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जीत दिलाई थी।

शकील ने खेली 84 रन शानदार पारी:

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में शोद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया। पहली पारी में शकील ने 157 गेंद पर 84 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 133 गेंदों पर 71 रन बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी हुई। वहीं वेस्टइंडीज़ के लिए जेडन सील्स और जोमेल वारिकन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये थे।

शान मसूद ने जड़ी फिफ्टी:

पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की। दूसरी पारी में वो 52 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म हो गया। इस समय पाकिस्तान के पास कुल बढ़त 202 रनों की हो गई है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Multan TestNomanpak vs wiPAK vs WI 1st TestPAK vs WI Testpakistan vs west indiesSajid

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article