मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पाकिस्तान को घर में फिर मिली मात, वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में 120 रनों से चटाई धूल

PAK vs WI: पाकिस्तान को अपनी ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (PAK vs WI) में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन...
03:38 PM Jan 27, 2025 IST | Akbar Mansuri

PAK vs WI: पाकिस्तान को अपनी ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (PAK vs WI) में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरे टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत से वेस्टइंडीज ने सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। पाकिस्तान को अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरे टेस्ट में 120 रनों से चटाई धूल

पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन के कारन पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज में जीत से नाकाम रही। बता दें कि साल 1990 के बाद यह पहला मौका है जब विंडीज टीम ने पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच जीता है। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 254 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 133 रनों पर ढेर हो गई।

जोमेल वारिकन ने पलटा मैच का पास

इस मैच में वेस्टइंडीज के स्पिनर्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज तीन स्पिनर्स के के साथ खेल रही थी। जोमेल वारिकन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। वेस्टइंडीज के जीत के हीरो जोमेल वारिकन ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल कर टीम की जीत पक्की कर दी। जोमेल वारिकन दो मैचों में कुल 19 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Jomel WarricanNoman Alipak vs wiPakistan vs West Indies 2nd TestWest Indies beat Pakistan in 2nd Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article