जिम्बाब्वे और पाकिस्तान पहला टी-20 आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...

PAK vs ZIM 1st T20: वनडे सीरीज के समापन के बाद अब जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। रविवार को दोनों टीमों (PAK vs ZIM 1st T20) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच...
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान पहला टी 20 आज  जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां

PAK vs ZIM 1st T20: वनडे सीरीज के समापन के बाद अब जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। रविवार को दोनों टीमों (PAK vs ZIM 1st T20) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी हैं, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए पाक टीम को सचेत रहने की जरुरत होगी। इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के पास रहेगी। जबकि जिम्बाब्वे की कप्तानी का जिम्मा सिकंदर रज़ा को सौंपा गया हैं।

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा मुकाबला:

बता दें जिम्बाब्वे और पाकिस्तान पहला टी-20 रविवार को लावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 18 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ दो मैचों में जीत नसीब हुई है। ऐसे में आज जिम्बाब्वे की टीम अपना ये रिकॉर्ड सुधार करना चाहेगी।

सैइम अयूब पर रहेगी नज़र:

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत नज़र आ रही है। पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज़ सैइम अयूब की बल्लेबाज़ी इस मैच में निर्णायक रहेगी। उन्होंने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। ऐसे में उनसे एक बार फिर उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उम्मीद उनके फैंस को रहेगी। जबकि जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रज़ा का खेल महत्वपूर्ण होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, और ब्रैंडन मावुता।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), तैय्यब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, आमेर जमाल और मोहम्मद हसनैन।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

Tags :

.