PAK vs ZIM 3rd T20: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे तीसरा टी-20 आज, मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा

PAK vs ZIM 3rd T20: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच गुरूवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीत (PAK vs ZIM 3rd T20) के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 से...
pak vs zim 3rd t20  पाकिस्तान जिम्बाब्वे तीसरा टी 20 आज  मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा

PAK vs ZIM 3rd T20: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच गुरूवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीत (PAK vs ZIM 3rd T20) के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब पाकिस्तान की नज़र तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम का सूपड़ा साफ़ करने पर रहेगी। जबकि मेजबान टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर समाप्त करना चाहेगी। चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग 11 तक की जानकारी...

बुलावायो की पिच रिपोर्ट:

बता दें पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बुलावायो में खेला जाना है। इस मैदान पर पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार आज शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। यह पिच जिम्बाब्वे के अन्य मैदान के मुकाबले थोड़ी धीमी नजर आ रही है। इस पिच पर रनों का पीछा करना आसान नज़र आता हैं। ऐसे में कप्तान इस मैच में टॉस जीतने के साथ पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगा।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

बता दें पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जब भी मुकाबला होता हैं तो पाकिस्तानी टीम का पलड़ा काफी भारी नज़र आता हैं। इस सीरीज के पहले दो मैचों में कुछ वैसा ही देखने को मिला हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच 20 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें पाकिस्तान को 18 मैचों में जीत मिली हैं। जबकि जिम्बाब्वे की टीम को सिर्फ दो जीत नसीब हुई हैं। पिछले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 57 रन पर समेट दिया था।

दोनों टीम इस प्रकार:-

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), रेयान बर्ल, डायोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्रैंडन मावुता और फराज अकरम।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), कासिम अकरम, आमेर जमाल, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, सईम अयूब, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), मोहम्मद हसनैन, इरफान खान, जहांदाद खान, तैयब ताहिर, अब्बास अफरीदी और साहिबजादा फरहान।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

Tags :

.