इमाद वसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा, दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Imad Wasim Retires: पाकिस्तान के टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट जगह उभरा भी नहीं था कि टीम के स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले...
इमाद वसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा  दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Imad Wasim Retires: पाकिस्तान के टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट जगह उभरा भी नहीं था कि टीम के स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बता दें पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक खेलने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने क्रिकेट से संन्यास (Imad Wasim Retires) की घोषणा कर दी। इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली।

इमाद वसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा:

बता दें पाकिस्तानी ऑलराउंडर को पिछले काफी समय से टीम में जगह नहीं मिली थी। जिसके कारण उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें उनको पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह दी थी। लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस विश्वकप में तीन मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए। उसके बाद पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे थे।

दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास:

बता दें इमाद वसीम ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। इससे पहले भी उन्होंने टीम में जगह नहीं बनते देख संन्यास का एलान किया था। लेकिन फिर उन्हें टीम में जगह मिली तो संन्यास की घोषणा वापस ले ली। इमाद वसीम ने नवंबर 2023 में पहली बार अपने संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन फिर वो पाकिस्तान की टीम के लिए खेलते नज़र आए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.