पाक-विंडीज के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का एलान
Pak vs WI Test Series: पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अपने देश वापस लौटेगी। यहां उसको वेस्टइंडीज (Pak vs WI Test Series) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज की टीम करीब 18 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। इसको लेकर सोमवार को वेस्टइंडीज की टीम का एलान हो गया। दोनों टीमों के बीच जनवरी में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का एलान:
वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हार खेलनी पड़ी। लेकिन अब इसको भुलाते हुए विंडीज टीम अपने अगले अभियान की तैयारी में जुट गई है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के लिए टीम की कमान क्रेग बर्थवेट को सौंपी गई है। जबकि युवा बल्लेबाज़ आमिर जांगू पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा।
गुडाकेश मोती की टीम में हुई वापसी:
इसके अलावा वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में अनुभवी स्पिनर गुडाकेश मोती की टीम में हुई वापसी हुई है। वो इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं एक और तेज़ गेंदबाज़ अलजारी जोसेफ भी इस सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे।
पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
क्रेग ब्राथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा, एलिक अथानाज़े, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी