Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारतीय चुनौती समाप्त, लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में रविवार को भारत को एक बड़ी निराशा हाथ लगी। स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं। लवलीना को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके बाहर होने के साथ ही इस खेल में भी भारत का अभियान समाप्त हो गया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
लवलीना की प्रदर्शन उम्मीद के विपरित
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने रविवार को महिलाओं के 75 किग्रा स्पर्धा में भाग लिया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें चीन की ली कियान हराकर बाहर कर दिया। लवलीना को इस मुकाबले में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। उसने इतने हल्के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। विशेष रूप से इस मुकाबले के दौरान दोनों ही बॉक्सर्स को क्लिंचिंग और होल्ड करने की चेतावनी भी दी गई। आपको बता देंक कि ली कियान ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
एक साल में एक-दूसरे की चौथी भिड़ंत
लवलीना पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में कियान से भिड़ी थीं। तब उन्हें एकतरफा मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। बाद में 2023 में ही विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय बॉक्सर ने कियान को हराया था। इसके बाद इसी साल जून में चेकिया में एक प्री-ओलंपिक टूर्नामेंट में कियान ने लवलीना को हराया था।
बॉक्सिंग में 4 भारतीय पहले दौर में ही हुए बाहर
26 वर्षीय खिलाड़ी लवलीना की हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत का बॉक्सिंग अभियान भी समाप्त हो गया। शनिवार रात को पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के निशांत देव अपना मैच हारकर बाहर हो गए थे। हालांकि, निशांत भले ही हार गए थे, लेकिन उन्होंने विरोधी को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार बॉक्सिंग में 6 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। भारतीय बॉक्सिंग दल में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। इनमें से चार मुक्केबाज शुरुआती चरण को भी पार नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आते-आते रह गया चौथा पदक, मनु भाकर फाइनल में 1 अंक से चूकी