मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024: पहलवान रीतिका हुड्डा का दमदार प्रदर्शन, 76 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा (Reetika Hooda) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा (76 Kg Freestyle Event) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रीतिका ने 12-2 की तकनीकी श्रेष्ठता के...
05:06 PM Aug 10, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा (Reetika Hooda) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा (76 Kg Freestyle Event) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रीतिका ने 12-2 की तकनीकी श्रेष्ठता के साथ इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अपना सिक्का जमाया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

रीतिका ने दिखाया शानदार खेल

भारतीय पहलवान ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और बर्नडेट को लगातार दबाव में रखा। मैच के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिले सभी मौकों के बखूखी भुनाया और शानदार जीत दर्ज की। रीतिका ने अपने से कहीं अधिक मजबूत विरोधी के खिलाफ 12-2 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

रीतिका का अगला मुकाबला एपेरी मेडेट से

रीतिका क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान एपेरी मेडेट काजी के खिलाफ मुकाबले में अपने विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेंगी। उनकी नजर पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए दूसरा पदक जीतने पर होगी। उनकी लय को देखते हुए उनके देशवासियों को काफी उम्मीदे हैं।

अमन सेहरावत ने शुक्रवार को कुश्ती में दिलाया था पदक 

शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर पदक पर कब्जा जमाया था। 21 वर्षीय भारतीय पहलवान ने अपने पहले ओलंपिक खेलों में भारत के लिए कुश्ती में पहला पदक जीता था। अमन सेहरावत ओलंपिक में पदक जीतने वाले 7वें भारतीय पहलवान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: 

Vivek Sagar Prasad Biography: फटे जूते, टूटी हॉकी स्टिक से की प्रैक्टिस, देश को दिलाया कांस्य पदक तो सरकार ने दिए एक करोड़ रुपए

Paris Olympics 2024: भारत को मिला एक और मेडल, अमन सेहरवात ने Wrestling में जीता ब्रॉन्ज...

Manu Bhaker meet Scindia: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मनु भाकर ने की मुलाकात, चप्पल उतारकर मूर्ती लेने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Tags :
female wrestler Ritika Hoodaparis olympicsParis olympics 2024Reetika Hoodaअमन सेहरावतपहलवान रीतिका हुड्डापेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक 2024महिला पहलवान रीतिका हुड्डारीतिका हुड्डा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article