विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल, जानिए पहले और अब की फीस में कितना बड़ा अंतर
Vinesh Phogat Brand Value: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक जीतने से चूक गई थी। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले वाले दिन उनका वजन में 100 ग्राम अधिक निकला था। इसी के चलते उन्हें फाइनल में खेलने दिया गया था और टूर्नामेंट (Vinesh Phogat Brand Value) से ही बाहर कर दिया गया था। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
हार के बावजूद डिमांड में विनेश
विनेश को भले ही ओलंपिक में पदक नहीं मिला हो, लेकिन ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी मांग काफी बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विनेश की एंडोर्समेंट डील की फीस पेरिस ओलंपिक से पहले विज्ञापनों के लिए ली जाने वाली फीस की तुलना में काफी बढ़ गई है। इसका श्रेय उनकी बढ़ी हुई ब्रांड वैल्यू को जाता है।
विनेश पेरिस ओलंपिक से पहले प्रत्येक एंडोर्समेंट डील के लिए लगभग 25 लाख रुपये लेती थी। वहीं अब वह एक ब्रांड से लगभग 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि चर्चाओं में आना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस गेम्स में अपने स्वर्ण पदक के प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू में 30-40% की वृद्धि हुई है। इसी तरह मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू में भी उछाल आया है। पेरिस ओलंपिक से पहले मनु प्रति विज्ञापन 25 लाख रुपए लेती थी। पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीतने के बाद वह प्रति विज्ञापन 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करने लगी हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...