आईसीसी ने चुनी साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट टीम, टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को किया शामिल
Test Team of The Year: आईसीसी ने साल 2024 के लिए अपनी बेस्ट टीम का चयन किया है। आईसीसी ने शुक्रवार को पहले अपनी बेस्ट वनडे टीम की घोषणा की। जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं होने के चलते फैंस को बड़ी हैरानी हुई। लेकिन उसके कुछ देर बाद आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम का एलान भी कर दिया। इसमें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इंडिया के तीन खिलाड़ियों को किया शामिल
आईसीसी ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। इसमें भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 2024 में रूट के बाद सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए थे। उनके अलावा भारत के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस टीम में चुना गया है। जबकि गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया में कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किए गए हैं।
पैट कमिंस को सौंपी कप्तानी
आईसीसी ने साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट टीम का चयन कर लिया हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस को बेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया हैं। उनके अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के किसी दूसरे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।
इंग्लैंड की टीम का रहा बोलबाला
आईसीसी की टेस्ट बेस्ट टीम में सबसे अधिक खिलाड़ी इंग्लैंड के शामिल किए गए हैं। हालांकि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाड़ी बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, और जेमी स्मिथ ( विकेटकीपर) को जगह मिली हैं। इस टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन और मैट हेनरी को भी जगह दी गई हैं। श्रीलंका की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस का नाम भी इसमें शामिल हैं।
साल 2024 की ICC टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जयसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ ( विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत)।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव