ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में करेंगे वापसी

Border Gavaskar Trophy: इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का क्रिकेट प्रेमियों को काफी समय से इंतज़ार है। जी हां, हम बात कर...
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक  बॉर्डर गावस्कर सीरीज में करेंगे वापसी

Border Gavaskar Trophy: इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का क्रिकेट प्रेमियों को काफी समय से इंतज़ार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। लेकिन इन दोनों सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि पैट कमिंस ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।

पैट कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक:

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अब क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं। वो लगभग क्रिकेट से आठ हफ्ते दूर रहेंगे। बता दें पैट कमिंस ने क्रिकेट से लम्बे समय के लिए ब्रेक लिया है। पिछले समय में ज्यादा क्रिकेट खेलने के चक्कर में वर्कलोड काफी हो गया है। इसको देखते हुए उन्होंने तरोताजा होने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। ऐसे में पैट कमिंस ब्रेक लेकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे।

पिछले 12 महीने रहे काफी व्यस्त:

बता दें क्रिकेट में किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए लगातार खेलना मुश्किल होता है। ऐसे में पैट कमिंस के पिछले 12 महीने काफी व्यस्त रहे हैं। उन्होंने पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। उसके बाद वनडे विश्वकप खेला। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे। इसके अलावा वेस्ट इंडीज और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा रहे। इस तरह पैट कमिंस के पिछले 12 महीने काफी व्यस्त रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :

.