Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की खस्ता हालत, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों में लगेंगी किराए की लाइट्स

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। कई साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी का को टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसको लेकर पीसीबी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी...
champions trophy 2025  पाकिस्तान की खस्ता हालत  चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों में लगेंगी किराए की लाइट्स

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। कई साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी का को टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसको लेकर पीसीबी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खस्ता हालत का पता चलता है। पीसीबी की तरफ से लाहौर और कराची के दो स्टेडियमों (Champions Trophy 2025) में नई फ्लट लाइड्स लगाने फैसला किया गया है।

स्टेडियमों में लगेंगी किराए की लाइट्स:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर और कराची के स्टेडियम में नई फ्लट लाइड्स लगाने फैसला किया है। बताया जा रहा है कि ये लाइट्स काफी पुरानी हो गई है। इनकी रौशनी धीरे-धीरे कम होती चली गई। अब यहां नई लाइट्स लगेगी, लेकिन वो किराए पर लगाई जा रही है। जबकि लाहौर और कराची के स्टेडियम से पुरानी लाइट्स को उतारकर क्वेटा और रवलपिण्डी के मैदान पर लगाईं जाएगी। क्योंकि वहां फिलहाल लाइट्स ही नहीं लगी है। इसके अलावा पीसीबी ने एबटाबाद और पेशावर के स्टेडियम में भी किराए पर फ्लट लाइट्स लगाने जा रहा है ताकि वहां घरेलू मैच गर्मी में न खेलन पड़ें।

चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन का विवाद:

जब से चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की जिम्मेदारी आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी है, तभी भारत ने वहां जाकर नहीं खेलने के लिए मना कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान मानने के लिए तैयार नहीं है और अभी भी पूरी तैयारी में जुटा है। पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के चलते पिछले 10 साल में सिर्फ कुछ ही मैच हुए हैं। वहां जाने से अभी भी कई टीमें मना करती है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमें बीच सीरीज छोड़ अपने वतन लोट चुकी है। अब देखना होगा कि इतने विवाद के बाद पाकिस्तान कैसे चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करवा पाता है..?

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :

.