मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के तीन हीरो, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का घमंड किया चकनाचूर

Perth Test: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Perth Test) के बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना...
07:04 PM Nov 25, 2024 IST | Akbar Mansuri

Perth Test: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Perth Test) के बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना था। ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हल्के में लिया और उसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा। पर्थ के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया इससे पहले कभी नहीं हारी थी, लेकिन भारतीय टीम ने उसे हार का स्वाद चखा दिया। भारत के लिए इस मैच में जीत के पीछे तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा...

1. जसप्रीत बुमराह:

इस मैच में टीम इंडिया के लिए बुमराह ने दोहरी भूमिका निभाई। एक तो कप्तानी का जिम्मा और ऊपर से तेज़ गेंदबाज़ी का दारोमदार भी उन्हीं पर था। लेकिन बुमराह ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए इस मैच में कुल आठ विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। पहली पारी में बुमराह ने पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। इस तरह बुमराह ने टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया।

2. यशस्वी जायसवाल:

टीम इंडिया के लिए इस मैच में पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया। जायसवाल ने पर्थ के मैदान पर शतक ठोककर टीम इंडिया की जीत में अपना खास योगदान दिया। दूसरी पारी में जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया। जायसवाल ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 201 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी निभाई। उनकी इस पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में विशाल स्कोर बनाया।

3. विराट कोहली:

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला काफी समय से खामोश था। लेकिन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया। कोहली ने पर्थ के मैदान पर दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। यह कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। उन्होंने इस पारी में 143 रनों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर

Tags :
IND vs AUS 1st TestIND vs AUS 2024IND vs AUS cricket matchIND vs AUS historyIndia vs Australia 1st Test 2024India vs Australia 2024Team India history

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article