अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का बड़ा कारनामा, कोहली और बाबर को भी छोड़ा पीछे
Rahmanullah Gurbaz Records: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लगातार शानदार फॉर्म दिखा रही है। पहले अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया और अब बांग्लादेश को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। सोमवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अफ़ग़ान टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz Records) ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने शतक के साथ टीम को जीत दिलाई।
रहमानुल्लाह गुरबाज का बड़ा कारनामा:
अफगानिस्तान के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले दो वनडे मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्ले से शतक निकला। यह उनके वनडे करियर का आठवां शतक हो गया। उनसे अधिक शतक अफगानिस्तान के लिए कोई नहीं लगा पाया हैं। तीसरे वनडे मैच में गुरबाज ने 101 रन बनाए। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
गुरबाज ने कीर्तिमान रचा:
बता दें गुरबाज ने इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया। वो अब वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में 8 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बाबर आज़म जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ दिया। सचिन ने वनडे क्रिकेट में जब अपना आठवां शतक जड़ा था उस समय उनकी उम्र 22 साल और 357 दिन थी। जबकि गुरबाज ने ये कारनामा 22 साल और 349 दिन की उम्र कर दिखाया।
अफगानिस्तान ने जीती सीरीज:
तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। बांग्लादेश ने पहले वनडे में मिली हार के बाद वापसी करते हुए दूसरे वनडे में जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में मिली हार से सीरीज हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती