रणजी में भी नहीं चला टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बल्ला, रोहित से लेकर गिल तक बुरा हाल...

Ranji Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था। उसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश दिए थे। ताकि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अपनी...
रणजी में भी नहीं चला टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बल्ला  रोहित से लेकर गिल तक बुरा हाल

Ranji Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था। उसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश दिए थे। ताकि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अपनी पुरानी लय में लौट आए। लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) के दूसरे राउंड के पहले मैच में टीम इंडिया के तमाम बड़े नाम रन बनाने में नाकाम रहे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक का नाम शामिल रहा।

शुभमन गिल नहीं पहुंच पाए दहाई के स्कोर तक:

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का भी ख़राब प्रदर्शन जारी रहा हैं। उनको रणजी में पंजाब की टीम की कमान सौंपी गई हैं। लेकिन उनकी कप्तानी में पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 55 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान शुभमन गिल 8 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम से खेलते हुए ऋषभ पंत केवल एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में खिलाड़ियों की जल्द फॉर्म में वापसी नहीं हुई तो फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

रोहित शर्मा एक डिजिट स्कोर पर हुए आउट:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी में 10 साल बाद खेलते नज़र आए। लेकिन उनकी रणजी में वापसी फैंस को निराश करने वाली रही। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला अब रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला हैं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए। उनको उमर नजीर मीर ने पारस डोगरा के हाथों कैच आउट करवाया।

अब विराट कोहली पर रहेगी नज़र:

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रणजी में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। कोहली अब सभी खिलाड़ियों की तरफ रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। वो चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अगले मैच में वो रणजी में करीब 13 साल बाद खेलते नज़र आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.