रणजी ट्रॉफी में रोहित-विराट का दिखेगा जलवा, जानें कैसे और कब देख पाएंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सीजन 23 जनवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते दिखाई देंगे। बीसीसीआई के निर्देश के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित...
रणजी ट्रॉफी में रोहित विराट का दिखेगा जलवा  जानें कैसे और कब देख पाएंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सीजन 23 जनवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते दिखाई देंगे। बीसीसीआई के निर्देश के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और तमाम बड़े नाम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) में शामिल किए गए हैं। बता दें रणजी ट्रॉफी का दो हिस्सों में आयोजन हो रहा हैं। जिसका पहला राउंड 11 अक्टूबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक खेला गया था।

रणजी ट्रॉफी में रोहित-विराट का दिखेगा जलवा:

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेलते दिखाई देंगे। बता दें मुंबई का दूसरे राउंड के पहले मैच में जम्मू कश्मीर से सामना होगा। इस मैच में रोहित शर्मा भी खेलेंगे। जबकि दिल्ली की टीम के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाज़ अपना जलवा दिखाएंगे। दूसरे राउंड में लीग मैच 23 जनवरी से 26 जनवरी तक और फिर 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेले जाएंगे।

कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट..?

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच 23 जनवरी से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क पर एसडी और एचडी दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा। जबकि मैचों की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप पर उपलब्ध होगी। बता दें रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। इसमें प्रत्येक ग्रुप में 8 टीमें हैं।

रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रणजी की मुंबई टीम ने शामिल किया हैं। जिसकी कमान भारत के स्टार बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे संभाल रहे हैं। इसका मतलब अब रोहित शर्मा रहाणे की कप्तानी में खेलते नज़र आएंगे। रणजी ट्रॉफी के अगले दौर की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.