रणजी में फिर नहीं चला रोहित का बल्ला, दूसरी पारी में भी जल्दी लौटे पवेलियन

Ranji Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी ख़राब से जूझ रहे है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में करीब 10 साल बाद वापसी की। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ चल रहे मैच की दोनों पारियों में...
रणजी में फिर नहीं चला रोहित का बल्ला  दूसरी पारी में भी जल्दी लौटे पवेलियन

Ranji Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी ख़राब से जूझ रहे है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में करीब 10 साल बाद वापसी की। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ चल रहे मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। दूसरी पारी (Ranji Trophy) में उनको अच्छी शुरुआत मिली थी, मगर वह इसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। रोहित शर्मा दूसरी पारी में 28 रन बनाकर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए।

रणजी में ख़राब प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रणजी में वापसी से उनके फैंस में ख़ास उत्साह देखने को मिल रहा था। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चला और उन्होंने क्रिकेट फैंस को भी मायूस किया। पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

जम्मू एंड कश्मीर के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

मुंबई की टीम में कई शानदार बल्लेबाज़ मौजूद है। रोहित और जायसवाल उनके ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में खेल रहे थे। लेकिन जम्मू एंड कश्मीर के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने टीम इंडिया के इन बड़े खिलाड़ियों को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ निराश किया। यशस्वी ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 26 रन की पारी खेली।

काफी समय बाद हुई रणजी में वापसी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन वो वनडे और टेस्ट मैच में खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। अपनी अपनी फॉर्म में वापसी के लिए रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.