मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रविंद्र जडेजा नहीं लेंगे वनडे से संन्यास!, रिटारयमेंट की अटकलों पर तोड़ी अपनी चुप्पी

Ravindra Jadeja News: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja News) ने चौका लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। इस बार...
05:38 PM Mar 10, 2025 IST | Akbar Mansuri

Ravindra Jadeja News: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja News) ने चौका लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में जडेजा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के स्टार ऑलाउंडर रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रिटारयमेंट की अटकलों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रविंद्र जडेजा नहीं लेंगे वनडे से संन्यास!

बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रविंद्र जडेजा के वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलों पर अब विराम लगा हैं। रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'कोई अनावश्यक अफवाह नहीं.. प्लीज'। जडेजा की इस स्टोरी के बाद से उनके फैंस को बड़ी राहत मिली है, फैंस को उम्मीद है कि वह अगले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर के ऑलराउंडर

रविंद्र जडेजा पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आते हैं। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में जडेजा दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। फाइनल मैच में जब जडेजा ने अपना स्पेल पूरा किया तो उनको विराट कोहली ने गले लगाया था, उसके बाद सोशल मीडिया पर जडेजा संन्यास की अफवाह उड़ने लगी।

कोहली ने गले लगाया तो...

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान जडेजा को कोहली ने गले लगाया तो उनकी फोटो काफी वायरल हो रहा है। जडेजा के संन्यास की खबरें जमकर वायरल होने लगी है। जडेजा ने मैच के दौरान अपना स्पेल पूरा किया और उसके बाद कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जडेजा के संन्यास की खबरें जोरों से चलने लगी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Champions Trophy 2025India vs New Zealand FinalIndian Cricket TeamRavindra JadejaRavindra Jadeja Instagram PostRavindra Jadeja on Retirement Rumours

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article