रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय गेंदबाज़ की जमकर तारीफ़, बताया- महान खिलाड़ी बनने की तरफ अग्रसर
Ricky Ponting Statement: टीम इंडिया के लिए अगले कुछ महीने काफी चैलेंजिंग रहने वाले हैं। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक गेंदबाज़ 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की। बुमराह ने चोट के बाद क्रिकेट में दमदार वापसी की है। अब उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Statement) ने बड़ा बयान दिया है। चलिए जानते हैं पोंटिंग ने बुमराह को लेकर क्या कहा.?
रिकी पोंटिंग ने की जमकर तारीफ़:
जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ‘आईसीसी रिव्यु’ पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि '' इस समय जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में शुमार हैं, मैंने पहले ही कहा था कि बुमराह अगले पांच-छह सालों में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। हालांकि चोट के कारण थोड़ा संशय जरूर बन गया था उनकी वापसी को लेकर.. लेकिन अब बुमराह ने दमदार वापसी करते हुए अपनी धाक बरक़रार रखी है।
महान खिलाड़ी बनने की तरफ अग्रसर: पोंटिंग
जसप्रीत बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''जिस अंदाज़ में बुमराह ने वापसी की है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि बुमराह कि गेंद कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा या आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा। किसी को कुछ नहीं पता। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बुमराह मैग्राथ और एंडरसन की तरह महान गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल होगा।
बुमराह को बांग्लादेश सीरीज में मिलेगा आराम:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई बुमराह को कुछ अतिरिक्त आराम देना चाह सकते हैं। बुमराह ने हाल के वर्षों में चोट के कारण कई बार ब्रेक लिया है। मार्च, 2023 में उन्हें पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए सर्जरी भी करानी पड़ी थी। हालांकि, वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता साबित की थी।
ये भी पढ़ें: कोहली की बड़ी फैन न्यूजीलैंड की ये महिला खिलाड़ी, फोटो खिंचवाने की खाई कसम!