रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद रोहित शर्मा की वापसी, रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे

Rohit Sharma Ranji Trophy: हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग भी की। जिसमें खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन...
रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद रोहित शर्मा की वापसी  रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे

Rohit Sharma Ranji Trophy: हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग भी की। जिसमें खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार और ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट (Rohit Sharma Ranji Trophy) खेलने की बात कहीं गई। अब टीम इंडिया के खिलाड़ी बीसीसीआई की इस बात पर अमल करते हुए रणजी ट्रॉफी की तरफ रुझान कर रहे हैं। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हो गए हैं।

रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन वो वनडे और टेस्ट मैच में खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। अपनी अपनी फॉर्म में वापसी के लिए रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।

रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे रोहित:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रणजी की मुंबई टीम ने शामिल किया हैं। जिसकी कमान भारत के स्टार बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे संभाल रहे हैं। इसका मतलब अब रोहित शर्मा रहाणे की कप्तानी में खेलते नज़र आएंगे। रणजी ट्रॉफी के अगले दौर की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है। सोमवार को संजय पाटिल के नेतृत्व में मुंबई के चयनकर्ताओं ने प्रमुख मैच के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम की घोषणा की। इस टीम में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हैं।

रणजी में मुंबई की टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.