Rubina Francis Won Bronze: नर्स मां, मैकेनिक पिता की बेटी रुबिना ने जीता पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज, जबलपुर से है खास नाता

Rubina Francis Won Bronze: जबलपुर। जबलपुर की बेटी रुबिना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में आज ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अब तक इस पैरालंपिक में भारत कुल पांच पदक जीत चुका है जिनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और...
rubina francis won bronze  नर्स मां  मैकेनिक पिता की बेटी रुबिना ने जीता पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज  जबलपुर से है खास नाता

Rubina Francis Won Bronze: जबलपुर। जबलपुर की बेटी रुबिना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में आज ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अब तक इस पैरालंपिक में भारत कुल पांच पदक जीत चुका है जिनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रुबिना की इस कामयाबी (Rubina Francis Won Bronze) पर उन्हें बधाई दी है।

बचपन से था शूटिंग का शौक

एक नर्स माता और मोटर मैकेनिक पिता के घर जन्मी रुबिना को बचपन से ही शूटिंग का शौक था। उन्होंने स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी शूटिंग कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान हासिल किया था। पेरिस पैरालंपिक से पहले भी रुबिना ने फ्रांस में दिव्यांगों के लिए आयोजित शूटिंग कॉम्पीटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया था। वह पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने से पहले भी कई नेशनल, इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन्स में मेडल जीत चुकी हैं।

रुबिना की मां बताती हैं कि बचपन में एक कॉम्पीटिशन के दौरान जबलपुर के गन ऑफ ग्लोरी वाले आए थे। गन ऑफ ग्लोरी के कोच निशांत नथवाणी ने रुबिना का टेलेंट देखने के बाद कहा कि आप बेटी को गेम खिलाइए, उसमें बहुत टेलेंट है। बेटी बहुत आगे जाएगी। हालांकि उस समय इस खेल में बहुत ज्यादा खर्चा देखते हुए रुबिना के माता-पिता ने मना कर दिया था क्योंकि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार थे। तब कोच निशांत ने उन्हें आश्वस्त किया कि पैसे की टेंशन मत लीजिए, हम आपकी मदद करेंगे। परन्तु आप बेटी को खेलने से मत रोकिए।

Rubina Francis Won Bronze in Paris

माता-पिता का सपना पूरा किया

रुबिना की उपलब्धियों पर बोलते हुए उनकी मां सुनीता फ्रांसिस ने कहा कि हम आज बहुत ही खुश और गर्वान्वित अनुभव कर रहे हैं। हमारी बेटी ने देश के लिए मेडल जीता है। भगवान सभी को रुबिना जैसी बेटी दे, उसने यह सब पाने के लिए बचपन से ही बहुत संघर्ष किया है। पिता साइमन फ्रांसिस अपनी बेटी को ओलंपिक में मेडल (Rubina Francis Won Bronze) जीतते हुए देखना चाहते थे। वह कहते हैं कि उनकी बेटी ने उनका सपना पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने के बाद राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर रुबिना को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

सांसद ने घर पहुंचकर दी बधाई

जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर न केवल जबलपुर, प्रदेश बल्कि समूचे हिंदुस्तान का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है। रूबीना की कामयाबी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने बधाइयां दी हैं। इसी बीच रविवार को जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे उनके घर पहुंचे और परिवार से मिलकर शुभकामनाएं दीं। भाजपा सांसद आशीष दुबे ने कहा कि "रूबीना की यह उपलब्धि एक साधारण परिवार से आने वाली एक युवा खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी है।"

पिता करते हैं मैकेनिक का काम

यह उपलब्धि और कामयाबी इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि रूबीना के पिता साइमन फ्रांसिस पेशे से मैकेनिक हैं। अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है। बेटी के सपने को साकार करने के लिए माता-पिता ने मुफलिसी के कठिन दौर को भी गुजारा है। इस दौरान भाजपा सांसद आशीष दुबे और अन्य खेल प्रेमियों ने कहा कि रूबीना की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे जबलपुर शहर में खुशी की लहर है। उनके जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए विशेष समारोह आयोजन की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Liton Das Test Century: लिटन दास ने पाकिस्तान को कर दिया बेहाल, दो साल बाद टेस्ट में जड़ा शतक

Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराई हरियाणा सरकार की नौकरी, ये बड़ी वजह आई सामने

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Tags :

.