SA vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल...
SA vs BAN: इस महीने साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला (SA vs BAN) ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 21 अक्टूबर से खेला जाएगा। अब खबर मिल रही है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बावुमा को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। जिसके चलते उन्होंने पहले टेस्ट से हटने का फैसला किया है।
अफ्रीका को लगा बड़ा झटका:
कप्तान टेम्बा बावुमा की चोट से अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। मांसपेशियों में खिंचाव टेम्बा बावुमा अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पूरी तरह फिट ना होने के चलते उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। हालांकि बावुमा टीम के साथ ढाका जाएंगे। लेकिन पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए मेडिकल टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी:
बता दें अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान एडेन मार्कराम संभालेंगे। जबकि बावुमा की जगह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया है। डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। वहीं तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर इस टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम बनाम बांग्लादेश:
टेम्बा बावुमा (पहले टेस्ट नहीं खेलेंगे), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीड्ट, कैगिसो रबाडा और काइल वेरिन
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया