संजू सैमसन ने निकाली अफ्रीका की हवा, पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत

SA vs IND 1st T20: भारत और अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। डरबन के मैदान पर खेले गए इस मैच...
संजू सैमसन ने निकाली अफ्रीका की हवा  पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत

SA vs IND 1st T20: भारत और अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। डरबन के मैदान पर खेले गए इस मैच (SA vs IND 1st T20) में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफ्रीका की पूरी टीम 141 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 61 रनों से अपने नाम कर लिया।

सैमसन ने सिर्फ 47 गेंदों पर जड़ा शतक:

इस मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेली। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में सिर्फ 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया। सैमसन ने अपनी इस पारी में 7 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत दूसरा टी-20 शतक पूरा किया। वो इस शतक के साथ टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। सैमसन के इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

स्पिनर्स के जाल में फंसे अफ़्रीकी बल्लेबाज़:

इस मैच में भारत ने अपनी के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अफ़्रीकी बल्लेबाज़ सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इस मैच में भारत के लिए स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की। अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में वरुण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन सफलता हासिल की। उनकी गेंदबाज़ी के सामने अफ़्रीकी पारी बिखर गई। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

संजू की आतिशी बल्लेबाज़ी ने फैंस का दिल जीता:

इस मैच में जीत का पूरा श्रेय संजू सैमसन को जाता है। संजू सैमसन ने पहली गेंद से अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। उन्होंने अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। जैसे-जैसे उनकी पारी आगे बढ़ रही थी, मैदान पर संजू-संजू की गूंज सुनाई दे रही थी। संजू सैमसन ने भारतीय फैंस का अपनी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से दिल खुश कर दिया।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :

.