Sanju Samson SA vs IND: संजू सैमसन आज रचेंगे इतिहास!, विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर!

Sanju Samson SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुछ ही देर में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला...
sanju samson sa vs ind  संजू सैमसन आज रचेंगे इतिहास   विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर

Sanju Samson SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुछ ही देर में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। कुछ ही देर बाद यह मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस मैच (Sanju Samson SA vs IND) में सभी की निगाहें टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर टिकी हुई है। सैमसन ने पहले टी-20 मुकाबले में धमाकेदार शतक ठोका था। अब संजू सैमसन के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है।

विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर!

संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले दो टी-20 मैचों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। साउथ अफ्रीका की तेज़ उछाल पिच पर संजू सैमसन ने अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की हवा निकाल दी। सिर्फ 47 गेंदों पर शतक जड़कर नाम केवल अपना दूसरा शतक पूरा किया बल्कि टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 में संजू सैमसन ने शतक जमाया था। अब अगर अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में वो शतक जड़ देते हैं तो ऐसा इतिहास रच देंगे जो आज तक कोई बल्लेबाज़ नहीं कर पाया।

लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी:

बता दें टी-20 क्रिकेट में आज तक किसी भी बल्लेबाज़ ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में तीन शतक नहीं लगाए हैं। संजू सैमसन के अलावा टी-20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में फिल साल्ट, फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो का नाम शामिल है। अगर अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में संजू सैमसन ये कारनामा करने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत क्रिकेट टीम के लिए बड़ी बात होगी।

सीरीज में 1-0 से आगे भारत:

चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने अफ्रीका को उसी के घर में 61 रनों के अंतर से मात दी। अब दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया की नज़र जीत पर रहेगी। जबकि अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी। आज एक बार फिर एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने क्रिकेट किया शर्मसार, कप्तान से झगड़ा करके चलते गए मैदान से बाहर

Tags :

.