SA vs PAK 1st T20: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज, जानें मैच से जुड़ी जरुरी बातें...

SA vs PAK 1st T20: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच डरबन के मैदान पर भिड़ंत होगी। इससे पहले...
sa vs pak 1st t20  पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी 20 आज  जानें मैच से जुड़ी जरुरी बातें

SA vs PAK 1st T20: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच डरबन के मैदान पर भिड़ंत होगी। इससे पहले पाकिस्तान ने अंतिम टी-20 सीरीज (SA vs PAK 1st T20) में ज़िम्बाव्बे को 2-1 से हराया था। जबकि अफ्रीका को भारत के खिलाफ 1-3 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार मैच होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान में सीनियर खिलाड़ियों की हुई वापसी:

बता दें इससे पहले ज़िम्बाव्बे के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ इस तीन मैचों की सीरीज में मोहम्मद रिजवान के अलावा बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। हाल ही में मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया था।

हेनरिक क्लासेन होंगे अफ्रीका के कप्तान:

इस सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम में कप्तान एडेन मारक्रम को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर धाकड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अफ्रीका की टीम में क्लासेन के अलावा डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन और रासी वान डेर डुसेन जैसे बल्लेबाज़ शामिल है।

दोनों टीमों के टी20 स्क्वाड:

दक्षिण अफ्रीका: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, तबरेज़ शम्सी, एंडिले सिमलेन, ओटनील बार्टमैन।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, हारिस रऊफ़, जहानदाद खान, तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेट कीपर), मोहम्मद अब्बास अफ़रीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफ़ान खान, ओमैर बिन यूसुफ़, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफ़रीदी, सुफ़यान मोक़िम।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.