पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान...
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 26 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन (SA vs PAK 1st Test) के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में अफ्रीका की टीम का सूपड़ा साफ़ करने के बाद अब पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज में जीत के लिए खेलेगी। इस टेस्ट मैच के दो दिन पहले ही अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी।
ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मिली जगह:
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा भी कर दी। साउथ अफ्रीका की इस टेस्ट टीम में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को जगह मिली है। जो पहली बार टेस्ट मैच खेलते नज़र आएंगे। कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते अब इस खिलाड़ी को 30 साल की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला है।
रबाडा और यान्सन पर होगा गेंदबाज़ी का जिम्मा:
बता दें साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज़ों की सूची में एनरिक नॉर्टजे, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एन्गिडी, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, ऑटनील बार्टमैन और लिजाड विलियम्स जैसे प्रमुख गेंदबाज़ शामिल है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीका की पेस अटैक का जिम्मा कगिसो रबाडा और मार्को यान्सन के पास रहेगा। पहले टेस्ट मैच में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में डेन पैटर्सन मोर्चा संभालेंगे।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:
टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा और डेन पैटर्सन।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी