साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुआ ये गेंदबाज़

SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में अफ्रीका (SA vs PAK) की टीम ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। अब दोनों...
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका  चोट के कारण टीम से बाहर हुआ ये गेंदबाज़

SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में अफ्रीका (SA vs PAK) की टीम ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। अब दोनों टीमों के बीच 13 दिसंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्जे चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पैर की अंगुली में लगी चोट:

बता दें अफ्रीका के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले एनरिक नोर्जे पैर की अंगुली में चोट लगवा बैठे। जिसके चलते अब वो पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मैच और पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी हैं।

पहला टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे:

एनरिक नोर्जे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनको अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद बुधवार को स्कैन में उनको फ्रैक्चर का पता चला। अब उन्हें क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए कम से कम दो हफ्ते का समय लग सकता हैं।

दयान गलीम को किया टीम में शामिल:

एनरिक नोर्जे के नहीं खेलने के कारण अब उनके रिप्लेसमेंट में दयान गलीम को टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा गेंदबाज़ को अब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। बता दें कि दूसरा टी20 13 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को होगा।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.