पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हरकार WTC फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के फैंस के लिए एक अच्छी खबर हैं। अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। इस मैच (PAK vs SA) में जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में अफ्रीका के सामने जीत के लिए 148 रनों का टारगेट रखा था। जिसको अफ्रीका ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही सीरीज में अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली।
रबाडा ने बल्ले से कर दिया बड़ा कमाल:
इस मैच में अफ्रीका की टीम आसानी से जीत दर्ज करती नज़र आ रही थी। लेकिन तभी पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली। एक समय अफ्रीका ने अपने आठ विकेट 99 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद रबाडा ने बल्ले से बड़ा कमाल करते हुए 31 रनों की पारी खेली। उन्होंने मार्को जेनसन के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी करते हुए जीत दिलाई।
मोहम्मद अब्बास नहीं दिला पाए जीत:
इस मैच में अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद अब्बास ने घातक गेंदबाज़ी की। करीब तीन साल बाद पाकिस्तान की टीम में वापसी करने वाले अब्बास ने इस मैच की दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया था। लेकिन उसके बाद रबाडा ने सारा गेम ही पलट के रख दिया। आखिर में अब्बास भी पाकिस्तान की टीम को जीत नहीं दिला पाए।
WTC फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका:
साउथ अफ्रीका ने इस साल तमाम बड़ी टीमों को पछाड़कर WTC फाइनल में जगह बना ली। अब उनके सामने फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम होगी। इस साल अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी