दूसरे टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत, श्रीलंका की लगातार दूसरी हार
SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। श्रीलंका और अफ्रीका के बीच ग्केबरहा में खेले गए दूसरे टेस्ट (SA vs SL) मैच में मेजबान टीम ने 109 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की। अफ्रीका ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत के साथ श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ कर दिया।
श्रीलंका की लगातार दूसरी हार:
बता दें ग्केबरहा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका के सामने 348 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह अफ्रीका ने दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 109 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अपने नाम की। इस टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
केशव महाराज के पांच विकेट:
इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अफ्रीका का डटकर सामना किया। लेकिन टेस्ट के आखिरी दिन अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत पक्की की। महाराज ने इस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। बता दें टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए 143 रन की जरूरत थी। लेकिन महाराज ने श्रीलंका को जल्दी समेट दिया और मैच अफ्रीका के नाम हो गया।
लगातार पांचवी टेस्ट जीत:
अफ्रीका की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। अगर पिछले पांच मैचों के परिणाम पर नज़र डाले तो अफ्रीका ने सभी मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि अफ्रीका ने श्रीलंका को लगातार चौथी बार टेस्ट क्रिकेट में मात दी। इस टेस्ट सीरीज में जीत के साथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में काफी फायदा हो गया है।
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज बल्लेबाज हुआ तीसरे टेस्ट से बाहर