संजू सैमसन ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के लिए जड़ा टी-20 का दूसरा सबसे तेज़ शतक
Sanju Samson Century: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 संजू सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। पिछले कई मैचों से रन बनाने में नाकाम रहे संजू सैमसन (Sanju Samson Century) ने इस मैच में भारत के लिए टी-20 का दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोका। संजू ने अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से बांग्लादेश के गेंदबाज़ों धज्जियां उड़ाते टी-20 का पहला शतक जड़ा। संजू सैमसन ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक सिर्फ 40 गेंदों में जड़ दिया।
एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के:
इस मैच में संजू सैमसन ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। संजू ने पहले 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उसके बाद संजू ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए अगली 18 गेंदों पर 50
रन और बनाकर शतक पूरा कर लिया। संजू ने बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद होसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जमा दिया।
दूसरा सबसे तेज़ शतक
टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन का यह दूसरा सबसे तेज़ शतक हो गया। संजू सैमसन ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी उसको देखते हुए एक बार तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खतरे में आ गया था। बता दें टीम इंडिया के लिए सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोककर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। जबकि सैमसन ने शतक के लिए 40 गेंदों का सामना किया।
सूर्यकुमार-सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी:
इस मैच में सूर्यकुमार-सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। सैमसन 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार-सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई है। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 75 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, भारत बड़े स्कोर की तरफ...