प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो
Shan Masood Angry: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने बुरे समय से गुज़र रही हैं। अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज से हार के बाद टीम के कप्तान और खिलाड़ी चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood Angry) पत्रकारों पर भड़क गए। बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने शान मसूद से कप्तानी को लेकर सवाल किया तो वो गुस्से से लाल हो गए। चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा माजरा...
पत्रकारों पर भड़के शान मसूद
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करा दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पाकिस्तानी कप्तान से एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए।
क्या आप खुद कप्तानी छोडेंगे: पाकिस्तानी पत्रकार
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने शान मसूद से ऐसा सवाल कर लिया, जिसके बाद कप्तान को गुस्सा आ गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शान मसूद ने से पूछा कि ''टीम के लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद क्या आप खुद कप्तानी छोडेंगे या बोर्ड आपको हटा दे..? पत्रकार के इस सवाल का पहले मसूद ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन पत्रकार ने सवाल दोहराया तो कप्तान मसूद भड़क गए।
आप खिलाड़ियों का अनादर नहीं कर सकते: मसूद
पाकिस्तान के कप्तान ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ''आपके सवाल में बिल्कुल सम्मान नहीं है। आप खिलाड़ियों की बेइज्जती नहीं कर सकते, न ही मेरी और न ही दूसरों का। हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और परिणाम हासिल करन की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी इस तरह का बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा।''
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 133 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों से वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज की। यह पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की 35 साल बाद टेस्ट में जीत हुई है। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट मैच साल 1990 में जीता था।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव